चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में हसनपुरा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी मेराज नट तथा सिसवन थाना के बघौना गांव निवासी मतूरु नट और इदरिस नट शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।