वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बुधवार को काशी डिपो से लखनऊ ले जाए जा रहे 278 किलोग्राम चांदी की ईंट और आभूषण के साथ दो तस्करों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार डिपो से यह लखनऊ में डिलेवरी के लिए ले जा रहे थे। वही पुलिस ने बताया कि बरामद हुए चांदी की कीमत बाजार में करीब 3 करोड़ रुपए आकी गई है।