कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडरमा घाटी नौवा माइल में मुर्गा लोड पिकअप अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक बाल-बाल बच गए, पिकअप में मुर्गा लोड हजारों का मुर्गा मर गया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड से मुर्गा लोड करके बिहार की तरफ जाने के कार्म में नौवा माइल के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया है जिसमें मुर्गा लोड कई मुर्गा मर गया। और चालक बाल बाल बचे।