सरैयाहाट/थाना के जमुना गांव के एक स्थाई वारंटी जो विगत 13 वर्षों से फरार चल रहा था पुलिस ने मंगलवार 10:00 a.m को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया है बताया गया है कि सरैयाहाट जीआर नंबर 1606/2013 एवं रामगढ़ थाना कांड संख्या 155 /2013 के स्थाई वारंटी पांडव हाजरा उम्र 45 वर्ष पिता स्वर्गीय कालीचरण हाजरा ग्राम जमुना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।