ग्राम अलावलपुर, थाना पुनपुन में एक दर्दनाक हादसे में मुन्नी देवी, उम्र लगभग 40 वर्ष, पत्नी लोचन बिंद की करंट लगने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुन्नी देवी रविवार की सुबह अपने खेत में बकरियाँ चराने गई थीं। उसी दौरान खेत के पास से गुजर रही बिजली की लाइन का एक नंगा तार जमीन पर गिरा हुआ था। अनजाने में वह उस तार के संपर्क में आ गईं