मसीहागंज वार्ड नंबर 16 में पानी की किल्लत से लोग परेशान, पांच हैंडपंप में से एक हैंडपंप सही आपको बतादे झांसी के वार्ड नंबर 16 मसीहागंज में इन दिनों पानी की समस्या से परेशान लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। मसीहागंज की जनसंख्या लगभग 5 से 7 हजार है और इस क्षेत्र में पांच हैडपंप लगे हुए हैं, जिसमें से चार खराब पड़े हुए हैं और एक में पानी कम आता है।