शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे वार्ड संख्या एक के पार्षद प्रतिनिधि बासित खान ने बताया कि 8 अगस्त को बड़ली गांव के पास हाजी जमालद्दीन का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया था । हादसे के दूसरे ही दिन जोधपुर में उपचार के दौरान जमालद्दीन की मौत हो गई थी, गंभीर घायल डॉ. अरशद को जोधपुर से उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया था जिसकी शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई ।