कोंडागांव विकास नगर स्टेडियम में बुधवार को खेल प्रेमियों को एक रोमांचक नजारा देखने को मिला, जब झमाझम बारिश के बीच साहा फुटबॉल क्लब और बस्तर टाइगर के बीच खेले गए मुकाबले में साहा क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बस्तर टाइगर को 4-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही साहा क्लब ने जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।