पांचना बांध से छोड़े गए पानी के कारण गंभीर नदी उफान पर है।कटकड पुलिया पर गंभीर नदी के तेज बहाव से पानी आने के कारण हिंडौन गंगापुर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया।देवेंद्र कुमार शर्मा ने शनिवार सुबह 10:00 बजे बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हिंडौन गंगापुर रोड पर, वजीरपुर की तरफ एवं हिंडौन की तरफ वाले दोनों रास्तों को जेसीबी से खुदवा कर रास्ता कटवा दिया है।