पेटरवार थाना क्षेत्र के तेनुघाट पथ में अवैध कोयला लदा एक ट्रक को गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पकड़ा है।और पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाया है।इस सिलसिले में आईजी से शिकायत की गई है।गुरुवार शुक्रवार मध्य रात्रि लगभग डेढ़ बजे यह मामला सामने आया है।डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि तेनुघाट पथ में ओबरा में कोयला लोड वाहन को मैने खुद पुलिस को सौंपा ,अब आगे प्रशासन।