किशनगंज जिले में मेगा अंतरा दिवस के अवसर पर सोमवार को 4 बजे आयोजित विशेष अभियान के तहत 168 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन को एक सुरक्षित गर्भनिरोधक विकल्प के रूप में अपनाया। यह कार्यक्रम जिले के सदर अस्पताल, CHC बहादुरगंज, APHC गंगियाहाट, APHC समेसर और APHC पलाशमानि सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों पर संपन्न हुआ।