जिले के जानवर ग्राम के माजरा छापर में 40 वर्षों से ग्रामीणों की लाइट की मांग आखिरकार पूरी हो गई। लंबे समय से अंधेरे में जी रहे ग्रामीणों का सपना अब साकार हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार बिजली की सुविधा की मांग कर चुके थे। एक बार तो ऐसा भी हुआ कि छापर में बिना बिजली कनेक्शन के बिजली का बिल तक आ गया था।