बाटोदा थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव में बीती रात अचानक मौसम ने करवट ली। और तेज गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए। घटना के समय सभी लोग घर के आंगन में बैठकर टीवी देख रहे थे ।जब अचानक बिजली गिरने से बे सभी अचेत हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सभी घायलों को तत्काल राजकीय अस्पताल बामनवास पहुंचाया।