रेवाड़ी जिले के रतनथल गांव से तीन भैंस हुई चोरी पीड़ित महिला ने बताया कि भैंस बाडे में बंधी हुई थी बीती रात अज्ञात लोग भैंसों को चोरी कर ले गए, जिनकी कीमत करीब पांच लाख से अधिक है। पीड़ित ने बताया गांव में लगे सीसीटीवी में तीन लोग भैंसों को खोलते ओर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है