कोंच क्षेत्र के आजाद नगर में एक युवक पर कैंची से हमला किया गया, घटना रविवार रात 8:30 बजे की है, इशराईल आजाद नगर चौक के पास से जा रहा था, इसी दौरान बाइक से कट मारने को लेकर आजाद नगर निवासी इमरान से विवाद हो गया, इमरान ने इशराईल से मारपीट की और इशराईल के चेहरे पर कैंची से हमला कर दिया, हमले में इशराईल गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस जांच में जुटी है।