खुरई के रेल्वे स्टेशन का ओवर ब्रिज पिछले 4 दिनों से मरम्मत के लिए बंद है, ब्रिज में से निकलने के लिए इतनी जगह छोडी है कि केवल एक एक कर दुबले व्यक्ति ही निकल सकते हैँ मंगलवार रात 9 बजे यात्रियों ने बताया कि,दो नंबर प्लेटफार्म पर आई ट्रेन पकडे के लिए आने जाने के लिए परेशान हो रहे यात्री,मजबूरी में पटरी पार करके जाना पड़ रहा हैँ, जिससे जान को खतरा है।