किसान नेता राकेश टिकैत ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का समर्थन किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि राहुल गांधी अपना ठीक काम कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को अब जाकर ज्ञान प्राप्त हुआ है, जबकि इस पर काम पांच साल पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था। हरिद्वार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी राकेश टिकैत ने कहा कि 28 तारीख को महापंचायत होगी।