जिले के ग्राम पंचायत डाेजा के राजस्व गांव तलैया में भारी बारिश के चलते एक केलूपाेश मकान की दीवार गिरी। हादसे में दाैरान मकान में परिवार के लाेगाें बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। तलैया गांव निवासी कांतिलाल राेत का बारिश की वजह से केलूपाेश मकान पूरी तरह से ढह गया। जिससे मकान में रखा अनाज खराब हाे गया।