पन्ना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ब्रजपुर पुलिस ने एक मारुति वैन से 153 लीटर अवैध शराब जब्त की और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब ₹57,000 है, जबकि तस्करी में इस्तेमाल की गई वैन की कीमत ₹60,000 आँकी गई है। कुल मिलाकर ₹1.17 लाख से अधिक का माल जब्त किया गया है।