थाना नटेरन में 12 सितंबर को शाम 4 बजे शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। एसडीएम अजय प्रतापसिंह, तहसीलदार आनंद जैन और थाना प्रभारी गोकुल अजनेरिया ने नवरात्रि पर्व को सद्भावनापूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधि, सरपंच, ग्राम रक्षा समिति सदस्य, कोटवार और पत्रकार बंधु सहित करीब 100 व्यक्ति शामिल हुए।