मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में हो रही तेज बरसात के चलते फुलाद बांध लगता दूसरे साल लबालब हुआ, बांध से निकलने वाली सुकड़ी नदी का पानी का प्रवाह बिठौड़ा कला गांव पहुंचने पर सरपंच रेखा मेघवाल समस्त वार्ड पंचों एवं ग्राम वासियों ने चुनरी ओढ़ाई नदी का पूजन कर स्वागत किया एवं मंगल गीत गए, इस मौके पर सैकड़ो महिलाएं एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।