गुरुवार को सुबह 7:00 से ही बिलासपुर के वार्ड नंबर 13 और 14 में रहने वाले लोगों ने सीधे शब्दों में जल भराव के लिए नगर निगम को जिम्मेदार बताया है दरअसल अभिषेक विहार कॉलोनी में बीती रात हुई बारिश के बाद घरों में पानी घुस गया है। ऐसा हर बार होता है लिहाजा वार्ड के लोगों में बड़ी नाराजगी है पानी निकासी के लिए नाला बनाए जाने को लेकर लगातार मांग की जा रही है।