जनपद के सकरन थाना क्षेत्र के मुहारी गांव में सड़क पर पड़े हुए बिजली की तारों की चपेट में आने से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया था। वहीं दूसरे का उपचार जारी है। मामले में मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में देखा सीतापुर भेज कर पोस्टमार्टम कराया है।