सोमवार को 5 बजे नौतनवा के राजेंद्र नगर वार्ड मेझकझोर देने वाली एक घटना सामने आई। जहां दो नाबालिग बच्चे पिता की मृत्यु के तीन दिनों बाद भी कोई सहयोग न मिल पाने पर अकेले ही शव को एक ठेले पर रख अंतिम संस्कार करने के लिए निकल पड़े। गनीमत रहीइस दृश्य पर नगर के ही समाज सेवी राशिद कुरैशी की नजर पड़ी तो उन्होंने अपने भाई वारिस कुरैशी के सहयोग से अंतिम संस्कार कराया।