राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के प्रांगण में आज शुक्रवार प्रातः 11 बजे खण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर एसडीएम निशांत तोमर ने तिरंगा झंडा पहराया व परेड की सलामी ली। निशांत तोमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को देश के वीर जवानों पर गर्व है। हमें इनका सम्मान कर आ चाहिए। उन्होने सभी से देश के विकास में सहयोग देने की अपील की।