बुधवार को 12 बजे ऐतिहासिक स्थल पुराना कांगड़ा में राज्य स्तरीय 76 वन महोत्सव आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम केl उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने शिरकत की । यहां पहुंचने पर उनका इशांत चौधरी, अधिराज मनकोटिया, रोहित और निखिल जमवाल ने पुष्प देकर स्वागत किया। अजय वर्मा ने सभी के साथ मिलकर वन महोत्सव के मौके पर पौधारोपण किया ।