खाजा गुलजार नगर निवासी आजम अंसारी द्वारा लोहरदगा थाने में आवेदन दे कर ये गुहार लगाई है के उनकी पत्नी सफेद खातून पर किराए पर रह रही महिला अफरोजा खातून एवं उनकी बेटियों द्वारा बुरी तरह से मारपीट बीते दिनों किया गया है जिससे घायल सुफेदा खातून सदर अस्पताल में भर्ती है । मंगलवार देर शाम 9 बजे तक घायल महिला स्थिति में सुधार हो रहा है।