तरयासुजान पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में राजा देवान पुत्र नजबुल्लाह देवान, अनुज राय पुत्र अरबिन्द राय और चाहत उर्फ अब्दुल पिता महमूद अंसारी निवासी दनियाडी, थाना तरयासुजान, जनपद कुशीनगर के रहने वाले हैं। SHOधनवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।