रसूलाबाद क्षेत्र के निभू निवासी अखिलेश की बाइक में बीते दिनों रसूलाबाद विषधन मार्ग स्थित नैला मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई वहीं मृतक की पत्नी मीना देवी ने कोतवाली में पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पति अखिलेश बाइक से बिषधन की ओर जा रहा था तभी ट्रैक्टर संख्या UP77AS6955के चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी।