जिले के ग्राम चाबी में बुधवार को दोपहर 1:00 बजे कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कुमट ने दौरा किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के अंतर्गत बनने वाली स्मार्ट फिश पार्लर का कलेक्टर ने भूमि पूजन किया स्मार्ट फिश पार्लर सहायक संचालक मत्स्य उद्योग जिला मंडला के सहयोग से निर्माण किया जा रहा है यह निर्माण ₹5 लाख की राशि से हो रहा है।