छपारा की संजय कॉलोनी में कच्चे मकान की दीवार में आई दरार. मकान में मौजूद महिला और पांच बेटियों को निकाल सुरक्षित. आज दिन गुरुवार 21 अगस्त को शाम 5:00 बजे छपरा के संजय कॉलोनी में बारिश के चलते कच्चे मकान में दरार आ गई इस मकान में महिला अपनी पांच बेटियों के साथ रहती थी जिम दो बेटियां दिव्यांग है