एचआरटीसी पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति इकाइ हमीरपुर के दोनों संगठनों ने सयुक्त रूप से संयुक्त संघर्ष समिति की का गठन किया गया। हमीरपुर के बस अडडा परिसर में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कल्याण मंच अजमेर सिंह की अध्यक्षता में नई रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में कल्याण संगठन हमीरपुर के प्रधान हुकम चंद, सचिव सुशील कुमार, ओम प्रकाश व सचिव वलबीररहे।