एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने रविवार की शाम 5 बजें के लगभग प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि अमनौर थाना द्वारा एक फर्दबयान अंकित किया गया, उक्त फर्दबयान में वादी द्वारा अंकित करवाया गया कि उनके बहु एवं बहु की बहन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारधार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया, जिसमें उनकी बहु की मौके पर मृत्यू हो गयी तथा उनके बहु की बहन गंभीर