संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलाडी गांव के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस वक्त हुई जब 13 वर्षीय सत्यम कुमार, जो गांव के मध्य विद्यालय का छात्र है, साइकिल से विद्यालय जा रहा था। नासरीगंज-सकड्डी मुख्य सड़क पर नीलकंठ बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।