विद्युत के जर्जर तार बदलकर एबीसी केवल एवं पोल लगाने को लेकर खलीलाबाद शहर में 13 दिसंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से 5:00 तक गोलाबाजार,त्रिपाठी मार्केट,मड़या क्षेत्र,काली मंदिर, डाकबांग्ला,शास्त्री नगर,नेदुला बंजरिया रोड की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।ये जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश कुमार ने शुक्रवार की सायं 4:00 बजे सूचना विभाग के माध्यम से दी है।