शुक्रवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के बास्कीडीह पंचायत के मोहलीडीह गांव से एक ह्रदय विदारक घटना प्रकास में आया है! जहां बलाय पंडित का (20 वर्षीय) एकलौता पुत्र मूर्तिकार संजय पंडित का बिजली के संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया । घटना शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है । मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार संजय पंडित...