शुक्रवार के दिन करीब 2:00 बजे असमोली ब्लॉक क्षेत्र के गांव के रहने वाले राशन डीलर पर राशन में धांधली और कालाबाजारी के आरोप लगा रहे ग्रामीण ने इसको लेकर के विरोध किया और राशन डीलर पर राशन काम देने का आरोप लगाया भाई कार्ड धारकों का कहना है कि एक यूनिट पर 1 किलो कटौती राशन डीलर के द्वारा की जाती है कार्ड धारकों ने कार्रवाई को लेकर मांग की है और उन्होंने कहा क