चतरा जिले के गिद्धौर के जमुआ गांव में मिठका आम से दरवा महुआ तक जर्जर सड़क को ग्रामीणों ने बुधवार के चार बजे श्रमदान से मरम्मत किया है।बताया गया कि यह पथ लगभग 500 मीटर तक मरम्मत कराया गया।मालूम हो कि जिले में तेज बारिश से इस सड़क की स्थिति जर्जर हो गया था।ग्रामीणों ने सड़क की स्थिति को देखते हुए इसे तत्काल श्रमदान तथा जेसीबी के माध्यम से मरम्मत कराया है।