पर्युषण पर्व के पांचवे दिवस खंडवा की समस्त दिगंबर जैन मंदिरों में उत्तम सत्य धर्म की पूजा अर्चना की गई। मुख्य आयोजन सराफा जैन धर्मशाला में मुनि संघ के सानिध्य में चल रहा है। समाज के कई तपसियों द्वारा सोमवार सुबह 9 बजे पांचवें उपवास की तपस्या की गई। मुनि सेवा समिति के प्रचार मंत्री सुनील जैन प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि मंगलवार को धूप दशमी का पर्व मनाया जाए