रामगंजमंडी खैराबाद में सोमवार को लोक देवता बाबा रामदेव का जुलूस श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाला गया। भजनों और जयकारों से गूंजते इस धार्मिक जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। हाथों में ध्वज और बाबा की झांकी लेकर चल रहे भक्तों ने वातावरण को रामदेवमय बना दिया। रामगंजमंडी में जुलूस दोपहर 2 बजे शुरू हुआ वही खैराबाद में दोपहर 3 बजे जुलूस शुरू किया।