पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार करीव चार बजे गंधाईपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने फसलों की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत कर हाल जाना। डीसी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और जलस्तर लगातार घट रहा है। उन्होंने जुट की खेती की भी समीक्षा की और किसानों का उत्साह बढ़ाया। निरीक्षण के क्रम मे कई निर्देश दिये ।