गौरीगंज क्षेत्र बाबूगंज सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने नेपाल में चल रही हिंसा पर आज 13 सितंबर शनिवार सुबह बयान जारी कर कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना सही है। लेकिन आंदोलन तब सार्थक होता है। जब उसमें रक्तपात और राष्टीय संपति को नुकसान न पहुंचाया जाए। मौनी महाराज ने नेपाल की छवि को बचाने की अपील की है।