मामला कवर्धा थाना सीटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 ग्राम हरीनछपरा के पास का है।जहां रविवार की दोपहर 02:30 बजे के करीब अज्ञात वाहन गौवंश का एक्सिडेंट कर फरार हो गया।जिसमें गौ वंश की मौत हो गई।जिससे नाराज गौ सेवकों ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में चक्का जाम कर दिया।