हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा के कर्मियों पर भाकियू टिकैत के गांव अध्यक्ष जावेद सिखेड़ा के साथ आद्रता का आरोप है इसके बाद भाकियू टिकैत का दस सदस्य प्रतिनिधि मंडल बुधवार को टोल अधिकारियों से मिला। संगठन के पदाधिकारी ने टोल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। टोल अधिकारियों के घंटो समझने के बाद सहमति बनी।