थाना दक्षिण पुलिस ने रविवार दोपहर सवा तीन बजे क़रीबन शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चार युवकों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कन्हैया पुत्र स्व. राघवेन्द्र, कुलदीप पुत्र स्व. राघवेन्द्र, अमित कुमार उर्फ चुन्नू पुत्र अवधेश और रोहित पुत्र धर्मवीर सभी निवासी हिमांयुपुर, नाले की पुलिया, संजू फौजी के मकान के सामने, थाना दक्षिण के रूप में हुई