बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रदेश सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य आपदा की भयंकर मार झेल रहा है, लेकिन सरकार की संवेदनहीनता और लापरवाही के कारण आम जनता को राहत नहीं मिल रही है। विधायक शौरी ने कहा कि भारी वर्षा और भूस्खलन से बंजार विधानसभा क्षेत्र में सड़कें बंद है, पुल टूट गए है और लोग अपने घरों से बेघर हो चुके है।