झारखंड टीम का हिस्सा रही लोहरदगा जिले के यंग वॉरियर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी अंशु उरांव ने पूरे मैच मे शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में तीन गोल किया झारखंड टीम आज वापस आ गई अंशु उराव के लोहरदगा आगमन पर लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने नदिया में अंशु उराव को मंगलवार दोपहर 3:00 बजे सम्मानित किया ।