रेल प्रशासन ने पितृ पक्ष पर जबलपुर गयाके मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने निर्णय किया है पश्चिम मध्य रेल की स्पेशल ट्रेन जबलपुर गया के बीच तीन फेरे लगाएगी। ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे।गाड़ी संख्या 01705, 9, 14 एवं 19 सितंबर को जबलपुर स्टेशन से शाम 7:35 बजे रवाना होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01706 8,13 एवं 18 सितंबर को गया स्टेशन से जबलपुर के लिए निकलेगी।