बहराइच के थाना खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम देवदत्तपुर में एक व्यक्ति ने अपने हाते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राममिलन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को सूचना दे दी है और अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।