बाराबंकी के जहांगीराबाद क्षेत्र में पंचायत के दौरान एक बड़ा बवाल हो गया। जानकारी के मुताबिक सुरवा कुटी मजरे पड़री निवासी सपना, पत्नी लवकुश, करीब पांच साल पहले अपने चचेरे देवर दीपक के साथ घर छोड़कर चली गई थी। इसी मामले को लेकर परिवारों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। पंचायत में कहासुनी बढ़ी तो सपना के सगे देवर संतोष ने गुस्से में आकर हमला कर दिया।